पटवारियों को मिलेंगे स्मार्ट फोन
उज्जैन । राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि
जनसामान्य की सुविधा के लिये राजस्व संबंधी प्रक्रिया में प्रकरणों का निराकरण निश्चित समय-सीमा में
किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी कार्यों में कम्प्युटर टेक्नालॉजी का अधिकाधिक
उपयोग किया जाये।
राजस्व मंत्री ने कहा कि स्थाई पट्टों का नवीनीकरण तथा स्थाई पट्टों की शर्त संबंधी परिपत्र संशोधित
रूप में जल्द से जल्द जारी किया जाये। पटवारियों को स्मार्ट मोबाइल फोन खरीदने संबंधी आदेश जारी किये
जा चुके हैं। पटवारियों को इसके लिये राशि उपलब्ध करवाई जायेगी। अब किसान स्वत: फसल बुवाई संबंधी
आंकड़े भर सकेंगे। इसके लिये मोबाइल फोन पर यह सुविधा दी जायेगी।
मंत्रालय में ऑफिस के संबंध में राजस्व विभाग की ओर से तैयारियाँ कर ली गईं है। ई-ऑफिस से
सरकारी कामकाज की प्रक्रिया पेपर-लेस हो जायेगी। गिरदावरी के काम में होने वाली दिक्कतों और किसानों
की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द ही प्रदेश स्तर पर हेल्पलाईन डेस्क शुरू की जायेगी। इसकी भी
तैयारी कर ली गई है।