शैव महोत्सव को आमजन से जोड़ने के लिये मीडिया के माध्यम से अधिकाधिक प्रचार कराया जाये प्रचार-प्रसार उप समिति की बैठक सम्पन्न
उज्जैन । शैव महोत्सव विश्व स्तर पर द्वादश ज्योतिर्लिंग के माहात्म्य को प्रसारित
करने के उद्देश्य से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सहयोग के लिये गठित प्रचार-प्रसार उप समिति की
बैठक नृसिंह घाट के समीप स्वामी सन्तदास उदासीन आश्रम पर 27 दिसम्बर को दोपहर में आयोजित की
गई। बैठक में शैव महोत्सव के प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित चर्चा विस्तार से की गई। समिति के सदस्यों ने
सुझाव दिया कि शैव महोत्सव को आमजन से जोड़ने के लिये प्रिंट मीडिया के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
एवं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, ताकि उज्जैन में पहली बार आयोजित
होने वाले महोत्सव में आमजन शामिल हो सकें। बैठक में समिति के संयोजक श्री निरूक्त भार्गव, श्री
विशालसिंह हाड़ा, श्री संदीप मेहता एवं समिति के प्रभारी अधिकारी संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय के उप
संचालक श्री पंकज मित्तल सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में प्रचार-प्रसार के लिये बिन्दुवार समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया। समिति के
सदस्यों ने कहा कि व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये समाचार-पत्रों को विज्ञापन विधिवत रूप से जारी कराया
जाये। बाहर से आने वाले पत्रकारों को ठहरने एवं सत्कार की व्यवस्था की जाये। सदस्यों ने सुझाव दिया कि
बाहर से वरिष्ठ पत्रकारों को विधिवत आमंत्रित किया जाये। शैव महोत्सव के कवरेज में किसी प्रकार की बाधा
उत्पन्न न हो, इस हेतु पत्रकारों के पास ऐसे जारी किये जायें, जिससे आने-जाने में कोई रूकावट न हो।
प्रचार-प्रसार की सामग्री व्यवस्थित रूप से उपलब्ध कराई जाये, ताकि व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। मीडिया
सेन्टर की व्यवस्था सुव्यवस्थित हो, ताकि पत्रकारगण मीडिया सेन्टर से ही अपना कवरेज संस्थान को भेज
सकें। स्थानीय समाचार-पत्रों को विज्ञापन स्थानीय स्तर पर विधिवत रिलीज ऑर्डर सहित जारी हों, ताकि बाद
में भुगतान में किसी प्रकार की परेशानी न आये। सदस्यों ने सुझाव दिया कि शैव महोत्सव के समाचार छोटे-
छोटे लेख के रूप में जारी किये जायें, ताकि पाठकगणों को लाभ हो सके।
समिति के सदस्यों ने कहा कि देश के बारह ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृतियों के साथ लोक संस्कृति की
झलक के लिये निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा में आमजन जुड़ सकें, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया
जाये। सुझाव देने वाले पत्रकारों में सर्वश्री निरूक्त भार्गव, विशालसिंह हाड़ा, संदीप मेहता, उदय चन्देल,
मनोज पारीख, सुनील जैन, महेन्द्रसिंह बैस, अनिल तिवारी, रमेश दास, जयप्रकाश जूनवाल, अविनाश चतुर्वेदी,
राजेश वर्मा, नीलेश शर्मा, जितेन्द्र दुबे, प्रकाश त्रिवेदी, डॉ.घनश्याम शर्मा, सचिन गोयल, श्री भूतड़ा, श्री जैन
आदि शामिल थे।