जिला पंचायत स्थाई समिति की बैठक आयोजित हुई
उज्जैन। महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जिला
पंचायत की स्थाई समिति की बैठक सभापति श्री करण कुमारिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यालय
जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास उज्जैन पर आयोजित बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,
स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं एवं संचालित गतिविधियों की समीक्षा की गई।
बैठक में सभापति श्री करण कुमारिया द्वारा सभी अधिकारियों को विभाग की सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रदान
करने व समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री नल जल योजना अन्तर्गत प्रत्येक
विकास खण्ड के आठ-आठ ग्रामों में नल जल योजना की स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में समिति सदस्य श्रीमती मंजू भरत मालवीय, श्रीमती गीताबाई डाबी, श्रीमती सुमित्राबाई
सोनती एवं डॉ.सीएल पासी, श्री सुनील उदिया, डॉ.ओपी पालीवाल, दिलीपसिंह सिरोहिया, श्री एसए सिद्धीकी
जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।