घोंसला में नि:शुल्क आयुर्वेद शिविर सम्पन्न 423 रोगियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
उज्जैन। मध्य प्रदेश शासन आयुष विभाग भोपाल एवं संभागीय आयुष अधिकारी
कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत घोंसला में गत 25 दिसम्बर को
नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 423 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण
किया गया तथा नि:शुल्क औषधियां प्रदान की गईं। शिविर में अर्श, भगंदर, वातरोग, संधिवात, आमवात,
श्वास, कास, मधुमेह, स्त्री रोग आदि का उपचार किया गया। शिविर में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया एवं
मौसमी बीमारियों से बचाव की औषधियां भी प्रदान की गई साथ ही स्वस्थ रहने के लिये स्वास्थ्य विषयक
आहार-विहार की जानकारी भी दी गई।
शिविर का शुभारम्भ श्री मदन सांखला एवं संभागीय आयुष अधिकारी डॉ.प्रदीप कटियार के द्वारा
किया गया। शिविर में डॉ.विशाल सोलंकी, डॉ.प्रदीप अग्रवाल, डॉ.सरिता चौहान, डॉ.अनिता निर्मल, विजय
सोनी, कुमुद जोशी, लालचन्द्र, लक्की मरमट, रीतिका पाटीदार, सीमा चौहान एवं नीतू सिंह ने अपनी सेवाएं
दीं। उक्त जानकारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ.विशाल सोलंकी द्वारा दी गई।