अज्ञात वाहन से टक्कर में घायल को साढ़े 12 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
उज्जैन । ग्राम शंकरपुरा तहसील उज्जैन निवासी मेहरबानसिंह को वाहन द्वारा टक्कर
मारने से घायल होने पर जिला प्रशासन द्वारा तोषण स्कीम 1989 की धारा 20(2) के तहत 12 हजार 500
रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। मेहरबानसिंह विगत 16 मार्च को ग्राम बंगाना से मजदूरी
करके अपने निवास स्थान सुविधा नगर शंकरपुरा लौट रहा था, तभी शाम 6 बजे अज्ञात दोपहिया वाहन
द्वारा टक्कर मारने से घायल हो गया था।
सड़क दुर्घटना में मृतक की पत्नी को
15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
जिला प्रशासन द्वारा सड़क दुर्घटना में मृतक ग्राम नवेरी तहसील घट्टिया निवासी करणसिंह आंजना
की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर उनकी वारिस पत्नी श्रीमती रतनबाई को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता
स्वीकृत की गई है।