महानंदानगर स्पोर्टस एरीना पर मुख्यमंत्री कप जिला स्तरीय स्पर्धा का शुभारंभ
Ujjain @ खेल एवं युवक कल्याण विभाग के तत्वावधान में राज्य स्तरीय सीएम कप के लिए महानंदनगर स्पोर्ट्स एरीना में बुधवार को जिला स्तरीय स्पर्धा हुई। जहां कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथेलेटिक्स, कराते और कुश्ती स्पर्धा हुई।
स्पर्धा में ब्लॉक स्तर से आये बच्चों ने भाग लिया। खेल अधिकारी रूबिका दीवान ने बताया कुश्ती स्पर्धा क्षीरसागर कुश्ती एरीना में कराई गई। वही शेष स्पर्धाएं महानंदा नगर स्पोर्ट्स एरीना में आयोजित हुई है। जिसमे कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, कराते और कुश्ती स्पर्धाओं में खाचरौद, बड़नगर, घट्टिया, महिदपुर, नागदा, तराना और उज्जैन की बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों ने भागीदारी की। जिला स्तर पर जीतने वाले बच्चे मुख्यमंत्री कप हेतु जिले का प्रतिनिध्तव भोपाल में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।