कंट्रोल रूम पर सूबेदारों को कार्यशाला में बताए काम करने के तरीके
उज्जैन @ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय 89वां बैच प्रशिक्षु सूबेदार/उपनिरीक्षक व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यशाला रखी गई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायधीश बीके श्रीवास्तव, डीआईजी रमणसिंह सिकरवार, उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर, विशेष शाखा एसपी सुनील मेहता थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आए जिला न्यायधीश श्री श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि पुलिस मेहनत करके आरोपी को पकड़ती है। जिसकी पीड़ा हम लोगो को भी होती जब उस प्रकरण का कोई गवाह पलट जाता है। इस कारण न्यायाधीश होने के नाते सभी की पीड़ा को में जान सकता हुं। इधर पुलिस कप्तान सचिन अतुलकर द्वारा भी जिले से कार्यशाला में आये पुलिसकर्मियों को बताया कि हमे फरियादी के प्रति एक अच्छा व्यवहार रखना चाहिए। ताकि फरियादी अपनी पीड़ा हमे बिना दबाव से बता दे और सही व्यक्ति की मदद भी करना चाहिए ताकि लोगो का पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे। कार्यशाला एएसपी नीरज पांडे, मनीष खत्री, सीएसपी सचिन शर्मा, सायबर सेल प्रभारी दीपिका शिंदे, आरआई शौरभ तिवारी सहित जिले से आये पुलिस कर्मियों की कार्यशाला में उपस्थिति थी कार्यक्रम के आभार Asp मनीष खत्री द्वारा माना गया साथ ही कार्यक्रम में आये अतिथियों को विश्वास दिलाया जैसा आपके द्वारा मार्गदर्शन दिया गया उसी के अनुरूप पुलिस कार्य करेगी।