महाकाल थाना पुलिस ने प्रतिबंधित चाईना डोर को जब्त किया , दुकान संचालक के खिलाफ कार्यवाही
उज्जैन थाना महाकाल पुलिस ने आज कार्यवाही करते हुए 35 चकरी चाईना डोर को जब्त किया है , आपको बता दे की प्रशासन ने पहले से ही चाईना डोर पर प्रतिबन्ध लगा रखा है दरअसल उज्जैन और आसपास के क्षेत्रो में 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन और उस से कुछ दिन पहले तक पतंगबाजी के शोकिन अपना शोक पूरा करने के लिए चाईना डोर भी खरीद लेते है . जिसका सबसे बड़ा मार्केट तोपखाना क्षेत्र में है , आज महाकाल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तोपखाना क्षेत्र की जुनेद पतंग सेंटर से एक पेटी चाईना डोर को जब्त किया है दूकान संचालक जुनेद को फ़िलहाल पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है , वन्ही आपको बता दे की चाईना डोर को उज्जैन में प्रतिबंधित कर रखा है , पिछले वर्ष भी चाईना डोर से एक महिला का गला कट गया था .