सोशल मीडिया पर फिर हुआ पेपर वायरल, जांच का विषय
Ujjain @ विक्रम विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा के प्रश्नपत्रों में एक बार फिर मॉडल पेपर वालों ने सेंध लगा दी है। विवि के बीएससी पंचम सेमेस्टर के केमिस्ट्री विषय का प्रश्नपत्र आयोजित हुआ। इससे पूर्व सोशल मीडिया पर एक मॉडल पेपर वायरल हुआ और इन्हीं प्रश्नों में से सभी प्रश्न परीक्षा में पूछे जाने का दावा भी किया गया। सुबह जब परीक्षा आयोजित हुई और विद्यार्थियों के सामने प्रश्नपत्र आया तो ८५ में से ७५ अंक की मदद विद्यार्थियों को मॉडल पेपर से मिल गई। अब सवाल यह है कि अगर मॉडल पेपर वाले इतना सटीक अनुमान लगा रहे हैं तो विवि की सेमेस्टर परीक्षा का औचित्य क्या रह गया है। ए ग्रेड विवि के जिम्मेदार इसके लिए पाठ्यक्रम छोटा होने और मॉडल पेपर में प्रश्नों की जगह टॉपिक होने जैसे तर्क दे रहे हैं।
विवि की सेमेस्टर परीक्षा में हर प्रश्नपत्र में ही हो रहा है। एक दिसंबर को आयोजित बीएससी पंचम सेमेस्टर गणित विषय का प्रश्नपत्र आया। इसके बाद ४ जुलाई को फिजिक्स का प्रश्नपत्र समान रहा और अब केमिस्ट्री विषय का प्रश्नपत्र ऐसा रहा है। अन्य परीक्षा की स्थिति भी ऐसी है।