top header advertisement
Home - जरा हटके << सबसे लंबे पैरों वाली महिला, देखें 2017 के सबसे अनोखे रिकॉर्ड्स

सबसे लंबे पैरों वाली महिला, देखें 2017 के सबसे अनोखे रिकॉर्ड्स



2017 खत्म होने वाला है. इस मौके पर हर कोई अपने-अपने हिसाब से साल को याद कर रहा है. इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ उन रिकॉर्ड्स के बारे में जो इतने बेहतर थे कि उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह दी गई. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स के बारे में.... दुनिया में सबसे लंबे पैरों वाली महिला- रूस की मॉडल एकातेरिना लिसिना. इन्हें सबसे लंबे पैर (फीमेल) के लिए गिनीज रिकॉर्ड में जगह दी गई. महिला के बाएं पैर की लंबाई 132.8 सेमी है जबकि दायां पैर 132.2 सेमी लंबा है.
अमेरिका में 1932 में जन्मे जिम एरिन्गटन सबसे अधिक उम्र के बॉडी बिल्डर हैं. 83 साल की उम्र में उन्होंने वेनिस, कैलिफोर्निया के एक कॉम्पिटिशन में हिस्सा भी लिया था.
किसी महिला का सबसे लंबा नाखून. यह रिकॉर्ड अयन्ना विलियम्स के नाम है. उनके नाखूनों की लंबाई 576.4 सेमी है.
सबसे लंबा कुत्ता. फ्रेडी नाम का ये कुत्ता 1.035 मीटर लंबा है.
जिआनजिया सबसे लंबी आईलैश वाली महिला है. उनके आईलैश की लंबाई 12.40 सेमी है.
रेयान टॉय रिव्यू यूट्यूब चैनल लॉन्चिंग से अब तक 12,076,126,791 बार देखा जा चुका है. इस चैनल ने भी गिनीज रिकॉर्ड में जगह बनाई है.
किसी घरेलू बिल्ली की सबसे लंबी पूंछ. सिल्वर मैने कून कैट. 44.66 सेमी लंबी पूछ वाली यह बिल्ली मिशिगन में रहती है.

 

Leave a reply