रोजगार मेला 29 दिसम्बर को एक हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिये होंगे साक्षात्कार
उज्जैन । जिला रोजगार कार्यालय तथा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में 29 दिसम्बर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें टेक्नीकल सेक्टर की दिल्ली, नोएडा, गुजरात, उत्तराखण्ड, इंदौर एवं महाराष्ट्र क्षेत्र की कंपनियों द्वारा इंजीनियर्स, आई.टी.आई. एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण आंवेदकों की भर्ती हेतु एक हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति हेतु साक्षात्कार लिए जायेंगे। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन प्रशांति इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड सांइस ग्राम गंगेडी महावीर तपोभूमि के पास उज्जैन में प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा। साक्षात्कार में बी.ई., आई.टी.आई.एवं डिप्लोमा परीक्षा उत्तीर्ण 18 से 25 वर्ष की आयु के आवेदक सम्मिलित हो सकते हैं।
मॉडल कैरियर सेंटर जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न पदों हेतु सैलेरी पैकेज कार्यानुभव अनुसार 10 से 20 हजार रुपये मासिक तक रहेगा एवं प्रशिक्षण अवधि में रहने के लिए होस्टल एवं भोजन की व्यवस्था भी रहेगी। आवेदकों के लिए समस्त शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के अलावा बायोडाटा एवं आधारकार्ड भी लाना आवश्यक है।