भारतीय शेयर बाजार नई ऊंचाई पर, सेंसेक्स ने छुआ 34087 का रिकॉर्ड हाई
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को खुलते ही नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। बाजार ने 34087 का ऑल टाईम हाई लेवल छुआ है। वहीं, निफ्टी की 10532 के लेवल पर शुरुआत देखने को मिली है। खबर लिखे जाने तक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 97 अंकों की तेजी के साथ 34107 के स्तर पर नजर आ रहा था वहीं निफ्टी 10 अंक चढ़कर 10540 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकपैप इंडेक्स में 0.10 फीसद और स्मॉलकैप में 0.28 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजार में गिरावट
अतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.08 फीसद की बढ़त के साथ 22911 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.13 फीसद की कमजोरी के साथ 3301 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.02 फीसद की कमजोरी के साथ 29571 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.28 फीसद की कमजोरी के साथ 2420 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.03 फीसद की कमजोरी के साथ 24746 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.11 फीसद की कमजोरी के साथ 2680 के स्तर पर और नैस्डैक 0.34 फीसद की कमजोरी के साथ 6936 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।