top header advertisement
Home - उज्जैन << दिगंबर जैन सोशल ग्रुप उज्जयिनी मेन के चुनाव हुए

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप उज्जयिनी मेन के चुनाव हुए


उज्जैन। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप उज्जयिनी मेन के वर्ष 2018 के
पदाधिकारियों के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें सर्वानुमति से अध्यक्ष राजेश
जैन फायनेंसर, सचिव सुरेन्द्र जैन सिंघई एवं कोषाध्यक्ष रचना जैन चुनी
गई। प्रदीप पंडया ने बताया कि सन् 1994 से स्थापित ग्रुप की परंपरा रही
है कि पदाधिकारियों का चयन सर्वानुमति से होता है। चुनाव सोशल ग्रुप
फेडरेशन के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव जम्बू जैन धवल, प्रदीप झांझरी व
सुरेश जैन द्वारा फेडरेशन के संविधान के तहत संपन्न कराये गये।

Leave a reply