top header advertisement
Home - उज्जैन << महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर करेंगी जागरूक

महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर करेंगी जागरूक


तीन दिवसीय आयोजनों को लेकर हुई बैरवा समाज की जनप्रतिनिधि महिलाओं की बैठक
बैरवा उज्जैन। बैरवा दिवस पर तीन दिनों तक होने वाले आयोजनों में महिलाओं की सहभागिता ज्यादा से ज्यादा करने हेतु आज से समाज की जनप्रतिनिधि महिलाएं एकजूट होकर समाज के घर घर जाकर महिलाओं को जागरूक करेंगी।
यह निर्णय बैरवा दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले 3 दिवसीय आयोजनों को लेकर संत बालीनाथ मंदिर बागपुरा में हुई समाज की जनप्रतिनिधि महिलाओं की बैठक लिया गया। सुरेन्द्र मेहर के अनुसार बैठक में बैरवा समाज की पार्षद प्रेमलता बेंडवाल, हेमलता कुवाल, समाज सेविका माया जाटवा, सुशीला जाटवा, जया तिलकर, अंजू जाटवा, सुगना मेहर, अनिता बिलावल, ममता बेंडवाल आदि उपस्थित थीं। इनके साथ ही बैठक में पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, ओ. पी.विश्वप्रेमी, सुरेंद्र मेहर, हेमंत गोमे, मनोज नागवंशी, रमेश हनोतिया, रितेश खलीफा, सतीश मरमट आदि भी उपस्थित थे।

Leave a reply