top header advertisement
Home - उज्जैन << मुंबई हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस आये शहर, हासामपूरा तीर्थ पर किया पौधरोपण

मुंबई हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस आये शहर, हासामपूरा तीर्थ पर किया पौधरोपण



उज्जैन। मुंबई हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस और जैन समाज के गौरव केके तांतेड धार्मिक प्रवास पर परिवार संग उज्जैन पहुंचे। अलौकिक पार्श्वनाथ तीर्थ हासामपूरा दर्शन कर उन्होंने परिसर में पौधा रोपण किया। बाद में वे श्री महाकालेश्वेर मंदिर, अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ, ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी मंदिर खाराकुआं, बड़ा उपाश्रय मंदिर पहुंचे और दर्शन किये। सभी मंदिरो में ट्रस्ट मंडल ने उनका शाल श्रीफल भेंट कर बहुमान किया। मंगलवार शाम वे मुम्बई के लिए रवाना हो गए। समाज के अशोक जैन ट्रांसपोर्ट वाले, राजेंद्र बांठिया, तेजकुमार सिरोलिया, प्रकाश नाहर, राहुल कटारिया, सुनील चोपड़ा, सुभाष कोठारी, राजेश पटनी, मानकलाल भंसाली, राजेश कटारिया आदि मौजूद रहे।

Leave a reply