सीएम कप के लिए जिला स्तरीय स्पर्धा आज
Ujjain @ राज्य स्तरीय सीएम कप के लिए महानंदनगर स्पोर्ट्स एरीना में आज जिला स्तरीय स्पर्धा होगी। सीएम कप के अंतर्गत कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, कराते और कुश्ती स्पर्धा होंगी। जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग सीएम कप स्पर्धा का आयोजन कराएगा। कुश्ती स्पर्धा क्षीरसागर कुश्ती एरीना में कराई जाएगी। शेष स्पर्धाएं महानंदा नगर स्पोर्ट्स एरीना में होंगी। खाचरौद, बड़नगर, घट्टिया, महिदपुर, नागदा, तराना और उज्जैन की बालक एवं बालिका वर्ग की टीमें भागीदारी करेंगी। खिलाड़ियों और कोच, प्रबंधकों के दिन के भोजन की व्यवस्था खेल विभाग द्वारा की जाएगी।