आज से दो दिनों तक स्वच्छता सर्वेक्षण करेगी टीम
Ujjain @ शहर में दो दिन स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम प्राथमिक सर्वे करेगी। आज बुधवार और कल गुरुवार को टीम शहर के स्कूल-कॉलेजों, खुले में शौच की स्थिति, शहर में की गई सफाई व्यवस्था का जायजा लेगी। इसके अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयार दस्तावेजों की भी जांच करेगी। पार्षदों को इस सर्वेक्षण को लेकर अगाह किया। आयुक्त डॉ. विजयकुमार जे ने भी अधिकारियों के साथ सर्वेक्षण को लेकर तैयारी की जानकारी ली। अधिकारी भी देर रात तक तैयारी की मॉनिटरिंग करते रहे। सभी स्कूलों और सार्वजिनक स्कूलों पर भी सफाई व्यवस्था कराई गई हैं।