टी-20 टूर्नामेंट आज से, माधव कॉलेज में होगा शुभारंभ
Ujjain @ वरिष्ठ अभिभाषक एवं पूर्व अध्यक्ष गुरू प्रसाद जोशी की स्मृति एवं दिवंगत उपाध्यक्ष अखिलेश पाल को समर्पित अभिभाषकों की 20-20 स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट आज बुधवार से शुरू होगा। माधव कॉलेज ग्राउंड पर उज्जैन ए टीम का सिवनी के पहला मैच होगा। दूसरा मैच 8.30 बजे पुलिस ग्राउंड डीआरपी लाइन में मंदसौर और बैतुल के बीच शुरू होगा। दोपहर 12 बजे माधव कॉलेज ग्राउंड पर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ होगा। मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीके श्रीवास्तव, संभागायुक्त एमबी ओझा एवं डीआईजी रमन सिंह सिकरवार मौजूद रहेंगे। उद्घाटन सत्र के बाद माधव कॉलेज में उज्जैन बी टीम का खरगौन के साथ पुलिस ग्राउंड पर खंडवा का धार के साथ मैच होगा। नॉक आउट मैचेस में जो टीम हारेगी, वो चैंपियनशिप से बाहर हो जाएगी।