त्रिवेणी संग्रहालय पर एकाग्र व्याख्यान आज
उज्जैन @ भारतीय ज्ञान परंपरा के विविध विषयों पर एकाग्र व्याख्यान श्रृंखला के तहत दृश्य-श्रवण केंद्र त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय (इंटरप्रिटिशन सेंटर) में बुधवार को क्या कहते हैं श्री कृष्ण विषय पर उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्व विद्यालय के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर नीरज शर्मा का व्याख्यान होगा। दोपहर तीन बजे से होने वाले इस व्याख्यान आयोजन की अध्यक्षता महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विवि के कुलपति प्रो. रमेशचंद्र पंडा करेंगे।