अधिकारी-कर्मचारियों ने ली सुशासन की शपथ
उज्जैन । पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में आज
मेला कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सुशासन की शपथ ली गई। प्रभारी कलेक्टर एवं निगम आयुक्त
डॉ.विजय कुमार जे. द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री
संदीप जीआर, अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा श्रीमती उषा श्रीवास्तव, उप
संचालक शिक्षा श्री संजय गोयल तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री वाजपेयी के
जीवन वृत्त, कार्यों, उपलब्धियों पर प्राध्यापक श्री ब्रह्मदीप अलूने द्वारा अपने विचार प्रकट किये गये। श्री
वाजपेयी द्वारा रचित कविताओं का गायन भी हुआ।