पूर्व प्रधानमंत्री की दीर्घायु एवं आरोग्यता के लिए किया पूजन, हवन
उज्जैन। बाबा गुमानदेव हनुमान जन कल्याण समिति द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री
अटलबिहारी वाजपेयी एवं मालवा माटी के पं. मदन मोहन मालवीय के जन्मदिवस पर
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की दीर्घायु और आरोग्यता के लिए अष्ट
चिरंजीवियो का पूजन एवं हवन किया गया।
पं. चंदन गुरु ने बताया की पीपलिनाका स्थित बाबा गुमानदेव हनुमान अष्ट
चिरंजीवी मंदिर पर ज्यों. पंचांगकर्ता पं. श्यामनारायण व्यास के
मार्गदर्शन में पूर्व प्रधान मंत्री की दीर्घायु और आरोगता के लिए अष्ट
चिरंजीवियो का पूजन एवं हवन किया गया। इस अवसर पर पं. सुरेन्द्र
चतुर्वेदी, पं. सुधीर चतुर्वेदी, पं. प्रमोद जोशी, पं. राजेश शर्मा, पं.
देवेंद्र मिश्र आदि गणमान्यजन उपस्थित हुवे।