कॉ. रामसिंह की स्मृति में हुआ नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
उज्जैन। श्रमिक नेता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कॉमरेड रामसिंह की 17वीं पुण्य स्मृति में नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 25 दिसंबर को क्षीरसागर स्थित एटक कार्यालय पर आयोजित किया गया।
शिविर में डॉ. आभा जैथलिया तथा सहयोगी गण, होम्योपेथिक चिकित्सक डॉ. पंकज पाटीदार, आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डॉ. जे.पी. चौरसिया तथा उनके सहयोगियों द्वारा सेवाएं दी गई। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमृतलाल अमृत, रामचंद्र श्रीमाल, रवि राय, सोनू गेहलोत, आरती जीवन गुरू, यूनियन बैंक के प्रबंधक देवेन्द्र गिरि गोस्वामी, नागदा के कामरेड नटवरसिंह यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अतिथियों तथा सेवाप्रदाताओं का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंटकर परिजनों एवं स्नेहीजनों द्वारा किया गया। संचालन आनंद पुरोहित ने किया एवं आभार उषा श्रीवास्तव ने माना।