पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागु करने की मांग ....
पत्रकार संरक्षण कानुन हेतु आगामी 15 जनवारी को भोपाल मे सयुक्त पत्रकार
मोर्चा अपना ज्ञापन देगा
आलोट। राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत इकाई आलोट के तत्वाधान में एक
दिवसीय प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन व कार्यशाला का आयोजन सोमवार को
किया गया जिसमे पत्रकार संरक्षण कानुन हेतु आगामी 15 जनवारी को भोपाल मे
सयुक्त पत्रकार मोर्चा के बेनर तेल मुख्यमंत्री को पत्रकार प्रोटेक्शन
एक्ट लागु करने की मांग को प्रबन किया जाने पर सभी पत्रकार एक जुट हो
सम्मेलन मे उपस्थित सभी पत्रकारो द्वारा यह सर्व सहमति से निर्णय लिया
गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जितेंद्र गेहलोत विधायक आलोट, कार्यक्रम
की अध्यक्षता धर्मेंद्र चैधरी पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम, विशिष्ट अतिथि
ओपेन्द्र सिंह यादव अध्यक्ष कृषि उपज मंडी आलोट, विशेष अतिथि नंदनराज
जैन विधायक प्रतिनिधि आलोट, राधेश्याम मारू प्रदेश समन्वयक जिला पत्रकार
एसोसिएशन मध्य प्रदेश, श्रीमती इंदु सिन्हा डायरेक्टर जेसी बैंक, केसी
यादव महानियंत्रक राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के आतिथ्य में संपन्न
हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जितेंद्र गेहलोत ने कहा कि
न्यायपालिका ने पत्रकारों को चैथा स्तंभ का दर्जा दिया है। पत्रकार चैथा
स्तंभ है, पत्रकार हमेशा सच्चाई छापे । एक पक्ष की ना सुने, दोनों पक्षों
को सुनकर उन्हें छापे। समाज का अभिन्न अंग हे पत्रकार, समाज हित में
हमेशा लिखे,ं देश हित में लिखें, पत्रकार वह होता है जो देश के लिए काम
करें। समाज के लिए काम करें। हम आप सभी समाज हित में कार्य करें एवं
हमेशा सच्चाई ही छापे। डीआईजी धर्मेंद्र चैधरी ने अपने उद्बोधन में कहा
कि पत्रकार ऐसा लिखें कि आज हम जो लिख रहे हैं वह आने वाले समय में
इतिहास बन जाए। हम सब पर निगाहें रखते है पर आप की हजारों आंखें उसे हमें
देखती है। जनता के कार्य करें हमेशा। समाज हित में ही लिखें पत्रकार।
संस्था के महानियंत्रक केसी यादव ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने के
लिए प्रारूप तैयार करने की बात कही। सम्मेलन को गुजरात बड़ौदा से आए वरांग
भाई ठक्कर, रायपुर छत्तीसगढ़ से आए रामसिंह नायक, भरत सोनी, भोपाल से आये
दलजीत सिंह गुरुदत्ता, प्रोफेसर देवेंद्र कुमार शर्मा, प्रेमसिंह गेहलोत
गुना, राधेश्याम मारू, रंजन स्वामी नीमच, दिनीप सेठिया अध्यक्ष जिला
पत्रकार एसोसिएशन मंदसौर,, केदारसिंह राजपूत अकोदिया, सुरेश रघुवंशी
नागदा, महावीर सिंह तोमर गुना, लक्ष्मीनारायण मांदलिया संस्कार दर्शन,
गौरव तिवारी, दुर्गा प्रसाद जाटव आदि ने संबोधित किया। स्वागत भाषण
अध्यक्ष दिनेश जांगलवा ने दिया। सभी उपस्थित पत्रकार साथियों का सम्मान
अतिथियों द्रारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन केसी यादव उज्जैन ने किया
एवं आभार कपिल जांगलवा ने माना। पत्रकार सम्मेलन में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़
गुजरात राजस्थान आदि प्रदेश से आए पत्रकार साथी उपस्थित थे।