नागर ब्राह्मण समाज की 200 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
उज्जैन। नगर रत्न स्व. पं. विष्णुप्रसाद नागर की स्मृति में अभिरूचि विकास मंच द्वारा मध्यप्रदेश नागर ब्राह्मण प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के अंतर्गत नागर ब्राह्मण समाज की 200 प्रतिभाओं का सम्मान हुआ।
कालिदास अकादमी स्थित पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल में सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प. प्रेमनारायण नागर थे। विशेष अतिथि के रूप में नरेश राजा अहमदाबाद, बालकृष्ण नागर भोपाल, म.प्र. नागर परिषद के अध्यक्ष हेमंत त्रिवेदी, म.प्र. नागर परिषद के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नागर, अनिलकुमार मेहता भावनगर, संस्था अध्यक्ष रमेश मेहता, संरक्षक आशा विष्णुप्रसाद नागर, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश मेहता भोपाल उपस्थित थे। सम्मान समारोह में नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा 24 दिसंबर को श्लोक पाठ, फैंसी ड्रेस, नृत्य में किये प्रदर्शन के आधार पर श्रेष्ठ को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा नर्सरी से लेकर उच्च शिक्षा तथा विविध विधाओं में लगभग 200 समाज की प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। संचालन अशोक व्यास ने किया एवं आभार किरणकांत मेहता ने माना।