शेयर बाजार की रिकॉर्ड ओपनिंग, सेंसेक्स ने छुआ 34005 का आंकड़ा
नई दिल्ली। मंगलवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार की रिकॉर्ड ओपनिंग देखने को मिली है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने 34005 और निफ्टी ने 10515 का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर छुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.29 फीसद और स्मॉलकैप में 0.39 फीसद की बढ़त देखने को मिली है।
वैश्विक बाजार में तेजी -
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त के चलते तमाम एशियाई बाजार तेजी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.15 फीसद की कमजोरी के साथ 22906 के स्तर पर, चीन का शंघाई 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 3286 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.72 फीसद की बढ़त के साथ 29578 के स्तर पर और कोरिया को कोस्पी 0.31 फीसद की बढ़त के साथ 2448 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं सोमवार को अमेरिकी बाजार क्रिसमस के चलते बंद रहे।
रियल्टी शेयर्स में खरीदारी -
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, आईटी और फार्मा गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, ऑटो (0.17 फीसद), मेटल (0.54 फीसद) और रियल्टी (0.54 फीसद) की बढ़त देखने को मिली है।
ओएनजीसी टॉप गेनर -
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 38 हरे निशान में और 12 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी गेल, ओएनजीसी, जील, वेदांता लिमिटेड और आईओसी के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट इंफोसिस, एसबीआईएन, ल्यूपिन, आईसीआईसीआई बैंक और विप्रो के शेयर्स में है।