उज्जैन तेल व्यापारी की हादसे में मौत , दो अन्य घायल
मोहनखेड़ा से लौटते समय तेल व्यवसायी प्रशांत लुक्कड़ की मौत हो गयी । प्रशांत गाडी चला रहे थे ओवर टेक के चलते पिकअप से भिड़ंत हो गयी दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पिचक गया। टक्कर में कार सवार तीन लोग और पिकअप वाहन चालक घायल अवस्था में देर तक पड़े रहे। घटनास्थल के समीप खेत में काम करने वाले लोग तुरंत पहुंचे और दो घायलों को निकाल लिया लेकिन कार चला रहे लुक्कड़ को 15-20 मिनट के प्रयास के बाद साइड की विंडो तोड़कर निकाला। 108 के खराब होने की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर खड़ी डॉयल 100 को बुलाया। उसमें घायलों को बदनावर अस्पताल लाए, इस बीच एक घंटा बीत गया और प्रशांत लुक्कड़ ने दम तोड़ दिया। तीनों घायलों में से एक को इंदौर, एक को उज्जैन व एक को रतलाम रैफर किया। दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तेल व्यापारी प्रशांत खुद कार चला रहे थे।