शैव महोत्सव के दौरान निकलने वाली शोभायात्रा के रूट में बदलाव
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा जनवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित शैव महोत्सव में 5 जनवरी को शहर में निकलने वाली शोभायात्रा के रूट में बदलाव कर दिया है। अब यह यात्रा शिप्रा के रामघाट नहीं जाएगी बल्कि महाकाल से निकलकर तोपखाना होते हुए शहर में घूमेगी। रामघाट पर यात्रा के दौरान होने वाले आरती व मलखंभ का कार्यक्रम भी निरस्त कर दिया है। अब केवल यात्रा नगर का भ्रमण करेगी। यात्रा के प्रभारी एवं मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य पुजारी प्रदीप गुरु ने बताया यात्रा के स्वरूप में कोई बदलाव नहीं किया है। केवल रूट बदला है। शाम 4 बजे यात्रा मंदिर से प्रारंभ होगी और तोपखाना, दौलतगंज,फव्वारा चौक, नई सड़क, कंठाल, सती गेट, बड़ा सराफा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बजार, गुदरी होते हुए महाकाल मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी।