top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री ने युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया स्थगित की

मुख्यमंत्री ने युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया स्थगित की


मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की मांग मानी-अन्य मांगों के निराकरण के लिए 15
दिनों के अंदर अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याएं दूर करने का दिया
आश्वासन
उज्जैन। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल की मांग स्वीकार करते
हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा तत्काल प्रभाव से
युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई। साथ ही शिक्षकों की दर्जन
भर से अधिक मांगों एवं समस्याओं को दूर करने के लिए 15 दिनों के अंदर
अधिकारियों के साथ बैठक कर निराकरण करने का भरोसा दिलाया।
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला उज्जैन के जिलाध्यक्ष प्रवीण भाटी एवं जिला
सचिव जगदीशसिंह केलवा ने बताया कि मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के
प्रांताध्यक्ष लछीराम इंगले के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात में
प्रदेश के 4 लाख शिक्षकों की उपेक्षा को लेकर नाराजगी व्यक्त की। इसके
पूर्व सहायक शिक्षकों, शिक्षकों, प्रधान पाठकों को तृतीय क्रमोन्नत
वेतनमान देने पर धन्यवाद पत्र सौंपते हुए जनजाति कार्य विभाग के लिए भी
आदेश जारी करने सहित शिक्षकीय समस्याओं के लिए निराकरण की मांग की थी।
मुख्यमंत्री ने मांगों को सुनते हुए प्रमुख सचिव जनजाति कार्य विभाग को
तीसरे क्रमोन्नति वेतनमान व व्याख्याताओं को समयमान वेतनमान आदेश जारी
करने के लिए निर्देशित किया। 30 से 35 वर्ष से सहायक शिक्षक पदोन्नति से
वंचित होकर एक ही पद पर सेवाए देने को मजबूर हैं, सहायक शिक्षक वेतन
व्याख्याता का लेकर योग्य होने के बावजूद उपेक्षित हैं, अध्यापक संवर्ग
का शिक्षा विभाग में संविलय, पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को पालीभार
पदोन्नति, अतिथि शिक्षकों का मानदेय दुगना करने, गैर शिक्षकीय कार्यों से
शिक्षकों को दूर रखने, अध्यापक संवर्ग में आए गुरूजियों को नियुक्ति
दिनांक से वरिष्ठता देने, ऑनलाईन युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया स्थगित करने,
स्वयं के व्यय से डीएड, बीएड करने वाले शिक्षकों एवं अध्यापकों को दो
वेतन वृध्दि का लाभ देने, अनुदानित शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों को 24
वर्ष की क्रमोन्नति का लाभ देने, शिक्षक से लेकर अधिकारी स्तर तक के
सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नति के मामले की प्रतिक्षा में शर्तों के
अधीन पदोन्नति देने सहित सभी मांगों के लिए मुख्यमंत्री ने अपने ओएसडी से
निराकरण हेतु 15 दिवस के अंदर अधिकारियों के साथ बैठक कराने को कहा। संघ
को सभी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधि मंडल में
प्रांताध्यक्ष लछीराम इंगले, महामंत्री क्षत्रवीरसिंह राठौर, ब्रजमोहन
आचार्य आदि प्रतिनिधिगण मौजूद रहे। समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन
देने पर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला उज्जैन के संभागीय संगठन मंत्री
बाबूलाल बैरागी, संभागीय कोषाध्यक्ष राजेन्द्र रावल, जिला संगठन मंत्री
सुभाष पाटीदार, जिलाध्यक्ष प्रवीण भाटी, जिला सचिव जगदीशसिंह केलवा, नगर
अध्यक्ष कमलकिशोर कुल्मी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कर प्रांताध्यक्ष
इंगले व महामंत्री राठौर सहित सभी साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a reply