ध्यान शिविर से देंगे 2017 को बिदाई, करेंगे नववर्ष का स्वागत
उज्जैन। वर्ष 2017 को बिदाई एवं नववर्ष 2018 के स्वागत हेतु इंदौर रोड़ स्थित ओशो महाकाल धाम आश्रम में दो दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन स्वामी बोधि निजेन के संचालन में होगा।
31 दिसंबर प्रातः 10 बजे प्रारंभ होकर 1 जनवरी 2018 शाम 5 बजे तक चलने वाले दो दिवसीय ध्यान षिविर का प्रमुख आकर्षण नववर्ष का प्रथम दिन हास्य ध्यान उत्सव का आयोजन होगा। ओशो प्रणित ध्यान विधियों में हास्य ध्यान के प्रयोग अनूठे हैं। ओशो कहते हैं ध्यान हंसते खेलते हुए करना चाहिये ना कि गुरू गंभीर होकर। शिविर को सफल बनाने हेतु स्वामी अंतर क्रांति सवामी बोधि कर्मन, स्वामी आनंद स्वभाव, मनोज परमार, स्वामी नारायण, अशोक सुमन, मा दिव्यम कांता, ध्यान एकता, मधुसुदन मोरे, स्वामी योगेन्द्र भारती, स्वामी नवीन, मां पिंकी तिवारी ने निवेदन किया है।