जैन समाज आज मनायेगा गुरु सप्तमी महोत्सव
उज्जैन। जैन समाज द्वारा परम पूज्य, दादा गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सुरिश्वरजी गुरु महाराज के 191 जन्म जयंती एवं 111वे स्वर्गारोहण दिवस गुरु सप्तमी महोत्सव दो दिवसीय महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत आज सुबह 9 बजे वरघोड़ा निकाला जाएगा।
अनुयोगाचार्य परम पूज्य. वीररत्त्न विजय महाराज की पावन निश्रा में त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ नमकमडी द्वारा गुरु सप्तमी महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें आज 25 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे ज्ञानमंदिर नमकमंडी से भव्य वरघोड़ा प्रारम्भ होगा जो नगर के प्रमुख मार्गाे से होता हुआ रंगमहल धर्मशाला पहुचेगा। जहां गुणानुवाद सभा द्वारा गुरु के गुणों की व्याख्या होगी। दोपहर 12.39 पर गुरुपद महापूजन लाभार्थी परिवार मनोरमा देवी पारसचंद मनीष कोठारी परिवार एवं सकल श्रीसंघ द्वारा पढ़ाई जायेगी। दोपहर 12 बजे रोगी कल्याण समिति के माध्यम से जिला चिकित्सालय में मरीजो एवं उनके परिजनों को भोजन कराया जायेगा।
रात्रि 8 बजे रंगमहल धर्मशाला में भव्य भक्ति संध्या होगी जिसमे चेन्नई के गायक श्रेणिकराज नाहर एवं उज्जैन की युवा बेजोड़ जोड़ी राजेन्द्र पटवा एवं विकास पगारिया की आवाज पर सभी समाजजन भक्ति के साथ झुमेंगे। वीरेन्द्र गोलेचा ने बताया क़ि 24 दिसम्बर को ज्ञानमंदिर नमकमंडी में भव्य भक्ति संध्या भी आयोजित हुई जिसमे चोमेला के प्रसिद्ध गायक लक्ष्य जैन, राजेन्द्र पटवा एवं विकास पगारिया ने अपनी मधुर आवाज से सभी का मन मोह लिया। अखिल भारतीय श्री राजेन्द जैन महिला परिषद् द्वारा भी 16 से 26 दिसंबर तक ग्यारह दिवसीय महापूजन का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष मनीष कोठारी, सचिव अनिल रुणवाल ने सभी से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की विनती की है।