मंच से युवक-युवतियों ने दिया परिचय, हाथों हाथ कुंडली मिलवाई
अभा सर्व ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन में समाज के 2500 से अधिक
लोग हुए शामिल
उज्जैन। अखिल भारतीय सर्व ब्राहमण युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन
रविवार को प्रेमछाया परिसर में किया गया। जिसमें समाज के 2500 से ज्यादा
लोगो ने हिस्सा लिया। युवक-युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया। सम्मेलन
में 50 से ज्यादा लोगों ने कुण्डलिया मिलवाई।
सनाढ्य ब्राह्मण हितकारिणी सभा युवा विंग अध्यक्ष अंकित चौबे के अनुसार
सम्मेलन में मुख्य अतिथि पार्षद माया राजेश त्रिवेदी, विशेष अतिथि बार
एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद चौबे, विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री
विनोद शर्मा, विश्व आयुर्वेद संस्थान के केंद्रीय मंत्री रामतीर्थ शर्मा,
अखिलेश महाराज, रामसेवक शुक्ल नाड़ी वैद, योगेश शर्मा चुन्नू भैया, महेश
तिवारी थे। दीप प्रज्वलन के साथ सम्मेलन की शुरूआत हुई। जिसमें दिव्यांग,
विधवा विधुर, तलाकशुदा एवं विदेशों से आए लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज
कराई। माया राजेश त्रिवेदी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर ब्राह्मण
समाज का मार्गदर्शन किया गया एवं रामा तीर्थ शर्मा द्वारा पर्यावरण एवं
आयुर्वेद के विषय पर सब का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन
युवा विंग के सचिव मुकेश दुबे ने किया अध्यक्षता शिवनारायण शर्मा ने की।
आभार अंकित चौबे ने माना। कार्यक्रम में मुख्य रुप से डॉ. कविता मेहता,
अपेक्षा शुक्ला, राजेश शर्मा, डी के शर्मा, बृजेश शर्मा, रामू दुबे, अमित
दुबे, विनीत नागर, प्रभा बैरागी आदि उपस्थित रहे।