21 जनवरी को मनेगा हेमू कालानी का बलिदान दिवस
उज्जैन। 21 जनवरी को अमर शहीद हेमू कालानी का बलिदान दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में अमर शहीद हेमू कालानी विचार मंच की बैठक का आयोजन किया गया।
विचार मंच संयोजक सुनील नवलानी ने बताया कि बैठक विचार मंच के संरक्षक अरूण रोचवानी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बलिदान दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में मुख्य रूप से विक्की खुशलानी, क्रिश बजाज, सुनील माखीजा, धनराज गेहलोत, मनोज नारायणे, संतोष रोचवानी आदि उपस्थित थे।