सुशासन दिवस पर अधिकारी-कर्मचारी लेंगे शपथ
उज्जैन। राज्य शासन ने 26 दिसंबर 2017 को सुशासन दिवस के रुप में मनाने का
निर्णय लिया है। सुशासन दिवस पर इस दिन भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र को
प्रदर्शित कर सम्मान प्रकट किया जायेगा। मंत्रालय स्थित वल्लभ भाई पटेल पार्क में इस दिन प्रात: 11 बजे
अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रदेश भर में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने की शपथ दिलाई
जायेगी।
सुशासन दिवस पर शपथ का प्रारुप
मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूँ/लेती हूँ कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित
करने के लिए सदैव संकल्पित रहूंगा/रहूंगी और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित
तथा जवाबदेही बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करता रहूंगा/रहूंगी। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार
लाने के लक्ष्य को पाने के लिये सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी।