top header advertisement
Home - उज्जैन << विकास खण्ड खाचरौद के ग्राम मड़ावदा में बनेगा प्याज भण्डार गृह चयनित भूमि पर आपत्ति 30 दिसम्बर तक दी जा सकती है

विकास खण्ड खाचरौद के ग्राम मड़ावदा में बनेगा प्याज भण्डार गृह चयनित भूमि पर आपत्ति 30 दिसम्बर तक दी जा सकती है


 

उज्जैन । जिला उद्यानिकी विभाग द्वारा जिले के विकास खण्ड खाचरौद के ग्राम
मड़ावदा में आधुनिक प्याज भण्डार गृह का निर्माण एक करोड़ रूपये की लागत से कराया जायेगा। इसके
लिये इस गांव की सर्वे नम्बर-1703 रकबा 1.80 हेक्टेयर भूमि चयनित की गई है। इस शासकीय भूमि का
हस्तांतरण करने की कार्यवाही तहसीलदार खाचरौद द्वारा की जायेगी। भूमि के सम्बन्ध में यदि किसी
व्यक्ति को आपत्ति हो तो वह आगामी 30 दिसम्बर तक स्वयं अथवा अधिकृत विधिक अधिकारी के माध्यम
से तहसीलदार खाचरौद के समक्ष कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकता है। इस अवधि के बाद कोई आपत्ति
मान्य नहीं होगी। यह जानकारी उप संचालक उद्यान द्वारा दी गई।

Leave a reply