निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कल
उज्जैन। कामरेड रामसिंह की 17वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कल 25 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन क्षीरसागर स्थित एटक कार्यालय पर किया जाएगा।
कॉमरेड रामसिंह मजदूर स्मृति लोकन्यास के प्रबंध न्यासी अजय परिहार तथा आनंद पुरोहित ने बताया कि शिविर में डॉ. आभा जैथलिया तथा उनकी टीम द्वारा नेत्र परीक्षण तथा आयुर्वेदिक चिकित्सालय के दल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। अतिथि के रूप में डॉ. ओ.पी. शर्मा, निगम सभापति सोनू गेहलोत, जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार, विक्की यादव, रवि राय, सत्यनारायण चौहान, महेश सोनी, प्रकाश चित्तौड़ा, पार्षद आरती जीवन गुरू, रजत मेहता उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर कॉमरेड दयाशंकर बड़गोती का अभिनंदन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील न्यास अध्यक्ष कॉ. नटवरसिंह यादव, कॉ. कमल राय ने की है।