top header advertisement
Home - उज्जैन << समाज उत्थान हेतु श्री चिड़ार समाज के पदाधिकारियों की बैठक आज

समाज उत्थान हेतु श्री चिड़ार समाज के पदाधिकारियों की बैठक आज



उज्जैन। श्री चिड़ार समाज विकास समिति द्वारा श्री चिड़ार समाज के विकास हेतु बैठक का आयोजन आज 24 दिसंबर रविवार को प्रातः 11 बजे नृसिंह घाट पर किया गया है। 
संगठन सचिव धर्मेन्द्र गोईया के अनुसार समाज अध्यक्ष नरेश आठिया की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में समाज उत्थान हेतु विभिन्न आयामों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में समाज के समस्त पदाधिकारियों से शामिल होने का अनुरोध प्रभुसिंह चित्तौड़िया, रामेश्वर गोईया, पुरूषोत्तम मगरे, शिवनारायण धंधेरे, रामकिशन भरतरिया, किशोर शेहरा, उपाध्यक्ष भगवानदास ब्रामनिया, देवीसिंह पंवार, संतोष ब्रामनिया, देवीसिंह गोईया, सुरेश कुमेरिया, कमलेश धंधेरे, संदीप हनुमन्तैया आदि ने की है।

Leave a reply