top header advertisement
Home - उज्जैन << BSNL के प्रांतीय अधिवेशन के लिए UJJAIN पहुंचने लगे डेलीगेट्स

BSNL के प्रांतीय अधिवेशन के लिए UJJAIN पहुंचने लगे डेलीगेट्स


Ujjain @ उज्जैन के कोयला फाटक पर बीएसएनएल के राज्यघर से आए अष्टम परिमंडल डेलीगेट्स रविवार को चुनाव प्रक्रिया में भाग लेंगे। साथ ही बीएसएनएल को नुकसान पहुंचाने वाले मोबाइल कंपनियों के टॉवर की प्रथक कंपनी बनाने के निर्णय का विरोध किया गया तथा बीएसएनएल वेतनमान पर चर्चा की गई ।

       बीएसएनएल की अष्टम परिमंडल  अधिवेशन शुरू हुआ। अधिवेशन में बीएसएनएल को नुकसान पहुंचाने वाले मोबाइल कंपनियों के टॉवर की प्रथक कंपनी बनाने के निर्णय का विरोध किया गया तथा बीएसएनएल वेतनमान पर चर्चा की गई आज सुबह ऑल इंडिया जनरल सेकेट्री के.अभिमन्यु भी दिल्ली से अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे। अधिवेशन में  राज्य से आय  550  डेलीगेट्स परिमंडल के सचिव का चुनाव करेंगे। वर्तमान में प्रकाश शर्मा परिमंडल सचिव हैं। अगला चुनाव दो वर्ष के लिए होगा। इंदौर, भोपाल, मंदसौर, जबलपुर सहित कई राज्यों से डेलीगेट्स के आने का सिलसिला जारी हो गया है। शनिवार व रविवार को विभागीय समस्या तथा मांगों को लेकर चर्चा की जाएगी । उज्जैन परिमंडल अध्यक्ष आर के साहू तथा सचिव मनोज शर्मा ने बताया कि उज्जैन में अष्टम परिमंडल बैठक का आयोजन महत्वपूर्ण है।

Leave a reply