इस गांव में हर आदमी करोडपति, लेकिन गांव छोडते ही . . .
बीजिंग। आज आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां रहने वाला हर शख्स करोडपति है। इस गांव में रहने वालें हर आदमी के पास खुद की कार और बंगला है। खास बात यह है कि लग्जरियल मॉल और होटलों से भरी इस जगह से मजह 2000 रेजिडेंट्स है। यहां रोशनी से चमकती सडके और आसमान से उडान भरते हेलिकॉप्टर दिखना बहुत आम बात है। चीन का यह गांव किसी मॉडर्न शहर से कम नहीं है।
चीन के जिंयाग्सू प्रांत को दुनिया के सबसे अमीर गांवों में गिना जाता है। इस गांव के हर आदमी के बैंक खाते में 85 लाख रुपए की जमा राशि है। हर निवासी के पास एक कार और लग्जरी बंगला है। इनकी सैलरी लाखों में है। यह गांव दुनिया के बड़े-बड़े मॉडर्न और मेट्रो शहरों को भी मात देता है।
लेकिन इस गांव में रहने वाला हर शख्स तब तक ही अमीर और करोड़पति है, जब तक वह यहां रहता है। जिस दिन यहां का कोई व्यक्ति गांव छोडक़र कहीं और बसने की सोचता है, उसी दिन वह अमीर से गरीब बन जाता है।