अधिक हम्माली लेने पर मंडी अध्यक्ष द्वारा दी चेतावनी
उज्जैन । मंडी प्रांगण उज्जैन में अपनी कृषि उपज बेचने आने वाले कृषक जोकि मंडी प्रांगण में खाद के व्यवसाइयों से खाद आदि क्रय करके जाते हैं शिकायत प्राप्त हो रही थी की खाद व्यापारियों के हम्माल प्रति खाद की बोरी डालने की हम्माली ₹5 ले रहे हैं तब मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला एवं मंडी की टीम द्वारा मौके पर जाकर चेक किया गया तो पाया गया कि खाद की बोरी वाहन में डालने हेतु हम्मालों द्वारा ₹5 बोरी किसानों से हमारी ली जा रही है जोकि कृषि उपज तोलने एवं भरने की हम्माली से कहीं अधिक होकर असामान्य होने से कतिपय व्यापारियों एवं हम्मालों को चेतावनी दी गई तब व्यापारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि हम आपस में चर्चा कर ₹3 प्रति बोरी हम्माली लेने का आश्वासन दिया गया है । मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोर मुंडला द्वारा किसानों से अपील की गई है दिनांक 26 दिसंबर से मंडी खुलने पर खाद व्यापारियों के हम्मालों द्वारा यदि ₹5 बोरी हम्माली ली जाती है तो किसान अपनी शिकायत मंडी कार्यालय में मंडी अध्यक्ष को दर्ज करा सकते हैं ।