top header advertisement
Home - उज्जैन << आज शिप्रा महाआरती एवं मल्लखंब का प्रदर्शन होगा

आज शिप्रा महाआरती एवं मल्लखंब का प्रदर्शन होगा


    उज्जैन । धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये रामघाट पर महाआरती एवं मल्लखंब प्रदर्शन का आयोजन 23 दिसम्बर को शाम 5.30 बजे किया जायेगा। रामघाट राणौजी की छत्री के पास स्टेज बनाया गया है। यहां पर मल्लखंब एवं लाईट एण्ड साउण्ड का प्रदर्शन किया जायेगा। रंगोत्सव संस्था के श्री राजेन्द्र चावड़ा लाईट एण्ड साउण्ड के माध्यम से उज्जयिनी गाथा के अलग-अलग प्रसंगों का प्रदर्शन करेंगे। रिलिजियस टूरिज्म कंपनी द्वारा 11 स्थानों पर तखत लगाकर एकसाथ महाआरती का प्रदर्शन होगा। इस अवसर पर मल्लखंब के साथ-साथ रोप जम्पिंग का प्रदर्शन भी होगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत शिरकत करेंगे।

 

Leave a reply