top header advertisement
Home - उज्जैन << टॉवर चौक पर लगाया बैंक ऋण वसूली शिविर

टॉवर चौक पर लगाया बैंक ऋण वसूली शिविर


    उज्जैन । बैंक ऑफ इण्डिया अग्रणी बैंक जिला कार्यालय टॉवर चौक पर आरआरसी प्रकरणों का ऋण वसूली शिविर लगाया गया। आज आयोजित इस शिविर के लिये लगभग 445 ऋणी व्यक्तियों को मांग सूचना-पत्र जारी किये गये, जिसकी राशि लगभग छह करोड़ रूपये के आसपास थी। मौके पर मौजूद कुछ बकायादारों द्वारा बकाया राशि भी जमा कराई गई। शेष राशि के लिये उनको समय-सीमा दी गई। जो बकायादार मांग सूचना मिलने के उपरान्त भी उपस्थित नहीं हुए तथा बकाया राशि जमा नहीं की, उनके विरूद्ध अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती दीपाली जाधव द्वारा एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए उनकी चल-अचल सम्पत्ति कुर्क करने के आदेश प्रसारित किये गये।
    बैंक एवं प्रशासन के कुर्की निष्पादक संयुक्त रूप से बकायादारों की चल-अचल सम्पत्ति की कुर्की की प्रक्रिया आरम्भ करेंगे। जिन बकायादारों ने मांग सूचना-पत्र नहीं लिया न नहीं मिले, उनको न्यायहित में पुन: मांग सूचना-पत्र जारी किये जा रहे हैं। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री अजय तंवर ने बताया कि अगर बकायादार मांग सूचना-पत्र नहीं लेते हैं तो चस्पे के द्वारा तामील के आदेश प्रसारित किये गये हैं। इस ऋण वसूली शिविर में बैंक ऑफ इण्डिया के उप आंचलिक प्रबंधक श्री वीवी किशोर, श्री राजेश झोरवाल, बैंक ऑफ इण्डिया मक्सी शाखा के प्रबंधक श्री हेमन्त श्रीवास्तव तथा अन्य शाखाओं के प्रबंधक मौजूद थे।

 

Leave a reply