top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वछता का सन्देश देती कामिक्स स्कुलो में वितरित की गयी

स्वछता का सन्देश देती कामिक्स स्कुलो में वितरित की गयी


 
 

स्वच्छभारत अभियान के तहत महापौर मीना विजय जोनवाल ने मोहन नगर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को जनवरी में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी दी। स्वच्छता पर आधारित कॉमिक्स का वितरण कर बच्चों को कॉमिक्स के जरिए स्वच्छता के संबंध में बताया। साथ महापौर ने गीला, सूखा कचरा, दो बीन और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहन से जुड़े प्रश्न पूछे। सही जवाब देने पर बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

Leave a reply