मां ने बच्चे को जन्म देकर बनाया यह अद्भुत विश्व रिकॉर्ड, जानें कैसे
वाशिंगटन। अमेरिका से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे पढकर हर कोई हैरान है। यहां एक महिला ने 25 साल पुराने एक भ्रूण से एक स्वस्थ शिशु को सफलतापूर्वक जन्म देकर विश्व रिकॉर्ड बना डाला। यह मानव का सबसे लंबे समय तक सुरक्षित रखा गया भ्रूण था। यूएस नेशनल इम्ब्रायो डोनेशन सेंटर की मेडिकल निदेशक जेफरी कीनन ने बताया कि पिछले महीने शिशु का जन्म हुआ, जिसका नाम एम्मा रेन गिब्सन है। इससे पहले 20 साल पुराने भ्रूण से बच्चे का जन्म कराया गया था। आपको बता दें कि जिस समय भ्रूण को फ्रीज किया गया था उस समय टीना की उम्र मात्र डेढ साल थी।
पश्चिम टेनेसी की टीना गिब्सन ने फ्रोजेन भ्रूण से 25 नवंबर को 3.08 किलोग्राम वजनी बच्चे को जन्म दिया। जन्म के समय बच्चे की लंबाई 20 इंच थी। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। टीना ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, मेरी उम्र भी 25 साल ही है। मैं और यह भ्रूण दोस्त हो सकते थे। मुझे बस एक बच्चा चाहिए था। मैं वर्ल्ड रिकार्ड बनने या नहीं बनने की परवाह नहीं करती हूं।
टीना ने बताया कि उसकी शादी सात साल पहले हुई थी। उसके पति सिस्टिक फायब्रोसिस से पीडि़त थे। इसमें पुरुष की प्रजनन क्षमता कम हो जाती है। इस बीच टीना के पिता ने भ्रूण गोद लेकर उससे बच्चा पैदा करने की सलाह दी।
फिर टीना और उसके पति ने अगस्त 2016 में भ्रूण गोद लेने के लिए आवेदन किया। कई जांच के बाद भ्रूण को टीना के गर्भाशय में प्रत्यारोपित किया गया। टीना के अनुसार, प्रत्यारोपण के समय डॉक्टरों ने बताया कि 25 साल पुराने भ्रूण से बच्चा पैदा होने पर यह विश्व रिकॉर्ड हो सकता है।