42वीं मंजिल पर बना यह स्वीमिंग पूल ऐसे है खास, देखें...
नई दिल्ली। इस संसार में अजब-गजब की वस्तुओं और घटनाओं की कोई कमी नहीं है। कहीं भी और कभी कुछ न कुछ अजीबोगरीब चीजें देखने को मिल जाती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं अमेरिका में टेक्सास के ह्यूस्टन शहर स्थित एक अनोखे स्विमिंग पूल के बारे में। यह पूल मार्केट स्क्वायर टॉवर नाम की बील्डिंग में 42वें फ्लोर पर बना हुआ है। इसका तला 8 इंच मोटे शैटरप्रूफ प्लेक्सी ग्लास से निर्मित है।
खास बात ये है कि पूल बील्डिंग की परिधि से 10 फीट बाहर की ओर है। इसका मतलब ये है कि यहां तैरने का मजा लेने के लिए मजबूत दिलवाला होना जरूरी है। इस जगह से स्वीमिंग करते हुए सडक़ पर चलती हुई गाडिय़ा देखी जा सकती है। साथ ही पूरा शहर भी दिखाई देता है।