top header advertisement
Home - जरा हटके << चौंक गए इतनी सारी देखकर! जानें क्या है पूरा माजरा

चौंक गए इतनी सारी देखकर! जानें क्या है पूरा माजरा



लोग रिकॉर्डों की किताब में अपना नाम दर्ज कराने के लिए किसी भी हद से गुजर जाते हैं। कभी यह व्यक्तिगत तो कभी सामूहिक कोशिश होती है। वे लीक से हटकर कुछ करने के लिए नित नए तरीके ढूंढ़ते रहते हैं। आज हम आपको अजब-गजब की दुनिया के कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। 

अमेरिका में ओहियो स्थित एक यूनिवर्सिटी ने विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। जानकारी के अनुसार यंग्सटाउन स्टेट यूनिवर्सिटी के 972 स्टूडेंट्स, एलुमिनी और कम्यूनिटी मेम्बर्स यूनिवर्सिटी के रूप में स्कूल की 50वीं एनिवर्सिरी मनाने के लिए पेंग्विन की तरह सज-धजकर जमा हुए। 

इसके साथ ही यूनिवर्सिटी का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स में दर्ज हो गया। पूर्व में यह रिकॉर्ड इंग्लैंड स्थित बच्चों की धर्मशाला के खाते में था। तब वर्ष 2015 में 624 लोग पेंग्विन बने थे। यंग्सटाउन स्टेट यूनिवर्सिटी का निकनेम पेंग्विन है। 

Leave a reply