top header advertisement
Home - जरा हटके << ये है चीन का पियानो हाउस

ये है चीन का पियानो हाउस



दुनियाभर में कई ऐसी अद्भुत बील्डिंग हैं, जो बरबस ही हर किसी का भी ध्यान खींच लेती हैं। ये पर्यटकों में आकर्षण का केंद्र होती है। इन्हें प्रतिभा और मेहनत का संगम कहा जा सकता है। कुछ ऐसा ही भवन है चीन के हुआईनैन स्थित पियानो हाउस। इस अर्बन प्लानिंग एग्जीबिशन हॉल में शहर के नए कृषि प्रोजेक्ट्स वाली योजनाओं को डिसप्ले किया जाता है।

पियानो व वॉयलिन के आकार की इस बील्डिंग का निर्माण वर्ष 2007 में हुआ था और इसे सिर्फ घास से बनाया गया है। पारदर्शी वॉयलिन में एसकेलेटर्स व स्टेयरकेस हैं, जिनसे मुख्य पियानो भवन में एंट्री की जाती है। यह स्ट्रक्चर हेफेई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलोजी ने डिजाइन किया है।

Leave a reply