हवा में ऐसी होती है पायलट की लाइफ, सेल्फी से लेकर होती हैं बोर्ड में पार्टी
हम सोचते हैं कि पायलट की जिंदगी कितनी सीरियस होती होगी. क्योंकि कई जिंदगियां उनते हाथ में होती है. जरा सी चूक बड़े हादसे को दावत दे सकती है. लेकिन वो भी जरा सा वक्त निकालकर अपना टाइम निकाल ही लेते हैं.
नई दिल्ली: हम सोचते हैं कि पायलट की जिंदगी कितनी सीरियस होती होगी. क्योंकि कई जिंदगियां उनते हाथ में होती है. जरा सी चूक बड़े हादसे को दावत दे सकती है. लेकिन वो भी जरा सा वक्त निकालकर अपना टाइम निकाल ही लेते हैं. पायलट को कॉकपिट में होना जरूरी होता है. जहां कम से कम दो पायलट प्लेन को संभालते हैं. कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें बताया गया है कि पायलट की लाइफ हवा में कैसी होती है.
आपको जानकर हैरानी होगी प्लेन उड़ाने के साथ-साथ पायलट काफी एन्जॉय करते हैं. कभी सेल्फी लेना तो कभी नीचे का खूबसूरत नजारे को कैमरे में कैद करना यहां तक पायलट कॉकपिट में बर्थडे सेलिब्रेट भी करते हैं. कुछ पायलट्स ने अपने सोशल मीडिया पेज पर ऐसी फोटोज अपलोड की हैं. जहां उन्होंने नीचे की खूबसूरती और अपनी लाइफ बताने की कोशिश की है. आइए फोटो के जरिए देखते हैं कैसी होती है पायलट की लाइफ...
रनवे का नजारा भले ही आपने सीट पर बैठे हुए विंडो से लिया हो लेकिन कॉकपिट से ऐसा दिखता है रनवे का नजारा.
वैसे तो पायलट की जॉब काफी सीरियस है. लेकिन पायलट खुद के लिए कुछ समय निकाल लेते हैं.
जैसे ही पायलट को कुछ इस तरह का खूबसूरत नजारा दिखता है. वो कभी फोटो क्लिक करना नहीं भूलते.
ऐसी कूल सेल्फी तो सिर्फ पायलट ही क्लिक कर सकते हैं क्योंकि आम लोगों को यहां जाने की इजाजत नहीं होती.
सी फोटो को देखकर तो लगता है कि पायलट की लाइफ काफी कूल होती है.
ऐसी तस्वीर भले ही आपने केलेंडर में देखा होगा लेकिन, पायलट इसे असली में देखते हैं.
पायलट ऐसी सेल्फीज क्लिक कर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं.
पायलट की लाइफ जितनी कूल होती है उतनी ही उनकी ड्रेस भी शानदार होती है.