top header advertisement
Home - जरा हटके << एयरपोर्ट पर दंपति के बैग में मिला कुछ ऐसा देखकर हर कोई दंग

एयरपोर्ट पर दंपति के बैग में मिला कुछ ऐसा देखकर हर कोई दंग



नई दिल्ली। रोजाना दुनियाभर से अजीबो-गरीब खबरें सामने आती है। एक ऐसी ही खबर चाइना से सामने आ रही है जिसे जानकर हर कोई चकित रह जाएगा। यह घटना चाइना के एक एयरपोर्ट की है। एयरपोर्ट कर्मी उस समय आश्चर्यचकित हो गए, जब उन्होंने देखा कि एक यात्रा के सामान में सैकड़ों कॉकरोच हैं। कॉकरोच को देखकर वहां मौजूद सभी लोग चकित रह गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना 25 नवंबर की है। एयरपोर्टकर्मी पर एक बुजुर्ग जोड़े के सामान का निरीक्षण करने के बाद सैकड़ों जिंदा कॉकरोच को देखने के बाद चौंक गए। इन क्रॉकरोच को देखकर वहां मौजूद एक महिलाकर्मी की आंखों में आंसू आ गए।

गुआंग्डोंग प्रांत के बैयुन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सुरक्षा अधिकारी ने जब इस युगल के बैग को एक्स-रे मशीन से जांच किया, तब उनके सामानों में इन कॉकरोच को देखा गया। एक सुरक्षा अधिकारी के अनुसार वे एक बाल्टी ले जा रहे थे, लेकिन जब एक्स-रे मशीन में उनके सामानों की जांच की गई, तब यह कॉकरोच दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि हमारे स्टाफ में से एक ने उनका सामान खोला और कॉकरोच को देख चिल्ला पड़ा।
जब उनसे पूछा गया कि उनके सामान में इतने सारे जिंदा कॉकरोच क्यों थे, तो उस आदमी ने कहा कि वे अपनी पत्नी की त्वचा की हालत के लिए घरेलू उपचार का हिस्सा थे। उसने बताया कि आप कुछ औषधीय क्रीम में इन कॉकरोच को मिलाकर त्वचा पर लगाया जाता है।

Leave a reply