top header advertisement
Home - व्यापार << बाजार में गिरावट, निफ्टी 33,सेंसेक्स 146 अंक गिरकर खुला

बाजार में गिरावट, निफ्टी 33,सेंसेक्स 146 अंक गिरकर खुला



इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेज गिरावट के साथ हुई. मंगलवार को निफ्टी ने जहां 33 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत की. वहीं, सेंसेक्स भी 146 अंकों की गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10095.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स 32723.53 अंकों पर कारोबार कर रहा है.

शुरुआती कारोबार में आईटी और ऑटो शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. निफ्टी50 पर इंफोसिस, भारतीएयरटेल जैसी कई हैवीवेट शेयरों में तेजी दिख रही है.

रुपये हुआ मजबूत

मंगलवार को रुपये की मजबूत शुरुआत हुई. इस हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन रुपया डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत हुआ. रुपया 7 पैसे मजबूत होकर 64.37 के स्तर पर खुला.

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की. सोमवार को शुरुआती कारोबार  में निफ्टी 6.75 अंक बढ़कर 10128.55 के स्तर पर कारोबार क‍िया. सेंसेक्स भी 47.10 अंकों की बढ़त के साथ 32880.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. सोमवार को निफ्टी जहां 6 अंकों की बढ़त के साथ 10128 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स में 36.78 अंकों की बढ़त देखने को मिली. सेंसेक्स 32869.72 के स्तर पर बंद हुआ

Leave a reply