इस शहर में नहीं है एक भी सड़क तो फिर कैसे आना-जाना करते हैं लोग?
अगर किसी शहर में आने-जाने के लिए सड़क न हो तो आप क्या करेंगे। इसका जवाब है नहरों से ये काम होगा। नीदरलैंड का वेनिस कहा जाने वाला एक ऐसा ही शहर है गिएथूर्न जहां 2,600 लोग रहते हैं। यहां हर जगह आने-जाने के लिए सड़क नहीं बल्कि नहरों का यूज किया जाता है। दूर-दूर तक फैले हुए खेतों को 176 लकड़ी से बने ब्रिज से जोड़ा गया है। इस खूबसूरत जगह को देखने के लिए हर साल पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है। पर्यटकों को अपने वाहन इस जगह से बाहर रखने की हिदायत दी जाती है। यहां आने वाले पर्यटक खूबसूरत नावों से पूरे शहर में घुमते हैं। क्या है इस जगह की खासियत?
गिएथूर्न की खोज 18 वीं शताब्दी में हुई। यहां जो लोग आइस स्केटिंग करना चाहते हैं उनके लिए ठंड में आना मुफीद है। यहां आने वाले टूरिस्ट की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई होटल्स और रेस्टोरेंट बनाए गए हैं। इस जगह काम करने वाला पोस्टमेन भी अपनी डाक नाव के माध्यम से ही बांटता है। कार और बाइक के शोर से दूर यह जगह पर्यटकों के आकर्षण का विशेष केंद्र है।
गिएथूर्न में कैसे हुआ इतनी नहरों का निर्माण?
18 वीं शताब्दी में जब लोग यहां रहने आए तब उन्होंने देखा कि बाढ़ के कारण यहां जगह-जगह पर दलदली मिट्टी फैली हुई है। लोगों ने इस मिट्टी की उपयोगिता को समझा और खुदाई करना शुरू किया। कई सालों तक जब खुदाई का काम जारी रहा तो जगह-जगह नहरें बन गईं। बाद में यही नहरें एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने के काम आईं।